हिमाचल एकता मंच ने उत्कृष्ट विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

Himachal Ekta Manch felicitated women working in various fields

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो।

सोलन। हिमाचल एकता मंच पिछले 5 वर्षो से सामाजिक कार्य, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, पौध रोपण, महिला उत्थान समय- समय पर सभी विभाग व उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवक महिला कलाकार व अन्य सभी को अवार्ड देकर सम्मानित करता है। बीते शनिवार को उद्यान विभाग के नवबहार शिमला के सभागार में महिलाओं के सम्मान में बेटियां स्माइल अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिमला से सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

 

बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन वशिष्ठ अतिथि, प्रांजल जैन एमडी लाइट ऑफ नेशन, ज्योति कौंडल बतौर सेलेब्रिटी उपस्थित रहीं। हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को बेटियां स्माइल अवार्ड देकर सम्मानित किया। इसमें हिमाचल से 150 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया गया। साथ ही 50 अन्य विभूतियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल की पहली प्रोडक्शन फीमेल महिमा ठाकुर ने भी अपनी आवाज से सभागार में बैठे सभी को खूब झूमने पर मजबूर किया। साथ सुरेश ओबरॉय, निधि वालिया, हरगुन, शांति हेटा के तरानों पर सब झूमे। साथी ही अदिति चौहान, सुनिधि चौहान ने भी डांस करके पूरे पंडाल को नचाया।