हिमाचल को पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 1361 नए घरों की मंजूरी

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के शहरी निकायों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 1361 नए आवासों की मंजूरी मिली है। इस फैसले पर हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल की जरूरतों को प्राथमिकता देती रही है और अब पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत प्रदेश को 1361 घरों की मंजूरी दी गई है, जो कि बेहद सराहनीय कदम है। इसके लिए ₹34.02 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति ₹2.25 लाख की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि वे अपना पक्का घर बना सकें।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के जरूरतमंद नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने और मौसम की मार से सुरक्षा पाने में मदद करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हिमाचल प्रदेश में 92,364 नए घरों की मंजूरी भी दी है। अनुराग सिंह ठाकुर के अनुसार, “यह मंजूरी लाखों प्रदेशवासियों के लिए राहत लेकर आएगी और उन्हें पक्की छत का सपना पूरा करने में सहायता देगी। हिमाचल जैसे छोटे राज्य को अन्य राज्यों की तुलना में अधिक प्राथमिकता देना केंद्र की हिमाचल हितैषी सोच को दर्शाता है।