आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता केंद्र सरकार का धन्यवाद नहीं करते, लेकिन अक्सर यह दावा करते हैं कि केंद्र से मिलने वाला पैसा उनका हक़ है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार से धनराशि नहीं आती, तो हिमाचल प्रदेश में विकास की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी। उनका कहना है कि वर्तमान में राज्य की प्रगति में केंद्र सरकार का योगदान अहम है।
इस दौरान सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चौथे चरण के लिए हिमाचल को 2271 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इसके तहत राज्य में 1438 किलोमीटर लंबी 294 नई और पुरानी सड़कों पर काम किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना के तहत 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।
जिलावार मंजूरी इस प्रकार है:
शिमला: 97 सड़कें, 474 किलोमीटर, 669 करोड़ रुपये
कुल्लू: 65 सड़कें, 406 किलोमीटर, 564 करोड़ रुपये
चंबा: 65 सड़कें, 228 किलोमीटर, 554 करोड़ रुपये
बिलासपुर: 4 सड़कें, 19 किलोमीटर, 30 करोड़ रुपये
हमीरपुर: 2 सड़कें, 7 किलोमीटर, 10 करोड़ रुपये
कांगड़ा: 12 सड़कें, 23 किलोमीटर, 47 करोड़ रुपये
किन्नौर: 8 सड़कें, 64 किलोमीटर, 96 करोड़ रुपये
लाहौल-स्पीति: 2 सड़कें, 30 किलोमीटर, 64 करोड़ रुपये
मंडी: 23 सड़कें, 115 किलोमीटर, 130 करोड़ रुपये
सिरमौर: 11 सड़कें, 59 किलोमीटर, 86 करोड़ रुपये
ऊना: 2 सड़कें, 5 किलोमीटर, 9 करोड़ रुपये
कुल मिलाकर 294 सड़कें और 1438 किलोमीटर का कार्य योजना में शामिल है। इनमें से कुछ सड़कें नई होंगी और कुछ पुरानी सड़कें अपग्रेड की जाएंगी।











