आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । हिमाचल मित्र मंडल के संस्थापक श्री किशोरी लाल शर्मा ने बताया की यह कैंप भानु चैरिटेबल ट्रस्ट बगला, मंडी के सहयोग से इन ज़िलों के दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे जहां आँखों के डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं और स्थानीय लोग ज्यादा उम्र या पैसे की तंगी की बजह से शहरी क्षेत्रों में महंगे इलाज करबाने में असफल हैं उन्होंने बताया की मैडिकल पैरा मेडिकल की टीम की ब्यबस्था भानु चैरिटेबल ट्रस्ट बगला, द्वारा की जाएगी जबकि सभी लॉजिस्टिक की ब्यबस्था हिमाचल मित्र मंडल द्वारा की जाएगी ।
उन्होंने बताया की संस्था द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में आँखों के कैंप आयोजित करके मरीजों की पहचान की जाएगी और इन मरीजों को बसों के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया जायेगा जहां उन्हें एडमिट करके मुफ्त ऑपरेशन किये जायेंगे और बापिस उनके गांव में पहुंचाया जायेगा । उन्होंने बताया की मरीजों के ट्रांसपोर्ट , दवाइयों और बाकि सभी ब्यबस्था संस्था द्वारा मुफ्त प्रदान की जाएगी और गरीब मरीजों को चश्मे भी मुफ्त दिए जायेंगे ।
हिमाचल सदन धर्मशाला, बी ब्लॉक करमपुरा, दिल्ली में हिमाचल मित्र मंडल की आम वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट एवं मंडल की वार्षिक लेखा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जो ध्वनि मत से पारित हुई एवं वार्षिक आम बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिए गए ।
हिमाचल मित्र मंडल परिवार से सेवानिवृत होने वाले सदस्य निरीक्षक रमेश कुमार वालिया जी एवं संग्राम सिंह पठानिया जी की सेवानिवृति पर एक भव्य सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया और एक यादगार विदाई दी गई, तदोपरांत समस्त सदस्यों एवं मेहमानों के लिए एक स्वादिष्ट पहाड़ी भोज का भी प्रबंध मंडल द्वारा किया गया।











