आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक द्वारा महिला मंडलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाने के मामले में सरकार की खामोशी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर लगातार एक साल से अधिक समय से सूचना मांगी जा रही है, लेकिन सरकार ने सदन में जवाब देने से बचाव किया है, विरोध स्वरूप भाजपा ने सदन में वॉक आउट किया।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर सूचना छुपा रही है क्योंकि इससे जुड़े तथ्य सार्वजनिक होने पर सरकार की किरकिरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उपचुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 64 महिला मंडलों को भारी रकम बांटी, जिससे चुनाव प्रक्रिया में अनुचित लाभ लिया गया। यह सरकार केवल अपने मित्रों के हितों की चिंता करती है और प्रदेश के आम लोगों को ठगा जा रहा है। जयराम ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश की संपत्तियों को ‘नीला’ करने का आरोप लगाते हुए पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन बेचने और विकास कार्यों में विफलता का भी जिक्र किया।
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है और विकास कार्यों में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री सहित सरकार को भगवान और झूठ के भरोसे नहीं छोड़ सकती। यह विवाद प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।