हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी मानहानि मामले के खिलाफ दिये गये फैसले के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों व सभी ब्लाक स्तर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी पर गुजरात के एक न्यालय द्वारा मानहानि के मामले में उनके खिलाफ दिये गये फैसले के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। शिमला में यह धरना पार्टी मुख्यालय के बाहर किया गया। प्रर्दशनकारियो ने राजनीति से प्रेरित व बदले की भावना से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जिस प्रकार झूठे मुकदमे बनाये जा रहे हैं,प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसका जोरदार विरोध करती है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता देवेन्द्र बुशैहरी ने कहा कि इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में विपक्षी पार्टी के लोग अपनी बात लोक सभा व राज्य सभा में नहीं उठा सकते, ऐसी तानाशाही वाली सरकार आजादी के बाद पहली बार देखने को मिली है।जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के सांसद व अन्य विपक्षी दल अडानी की कम्पनी में मोदी सरकार बैको व इन्श्योरेंस कम्पनीयो से निवेश करने का जो दबाव बना रही है उसके सन्दर्भ में जेपीसी के गठन की मांग करते आ रहे हैं , परन्तु मोदी सरकार मानने को तैयार नहीं।यह सरकार जेपीसी के गठन न करने से क्यों भाग रही है ,इसी को देखते हुए इस मुद्दे पर बोलने की इजाजत संसद में नहीं मिल रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़े:- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर भड़के कुलदीप राठौर

पूरी प्रदेश कांग्रेस पार्टी  राहुल गांधी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जैनब चंदेल, यशपाल तनाईक, प्रवक्ता एस एस जोगटा,जी एस तौमर, जितेन्द्र ठाकुर,डा0 मोहन झारटा,,दीपक राठौर, बलदेव ठाकुर,धरेंद्र गुप्ता,हेमराज शर्मा,रामकृष्ण शांडिल,भूपेंद्र सिंह, पूर्ण चंद,शांता राजटा, उषा दिवंत्ता  बृंदा सिंह पुष्पा शोभटा,कृष्णा,विनोद भाटिया,वीर सिंह,मोहन नेगी,सेनराम नेगी, दीपक राठौर, ,संतराम,दवेंद्र कुमार रत्न, व पार्टी के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।