आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ग्रीन स्टेट पर बिक्रम सिंह ने कहा कि पूरे हिंदूस्तान के अंदर ईलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मेनुफेस्टीक्चरिंग कैपै नहीं है ।पूरे हिंदूस्तान के अंदर 5 हजार से कम व्हीकल के चार्जिंग की कैपैस्टि है एक समय में हमें अगर पिछली व्यवस्था को भी ठीक करना है तो हमें 9 गुणा ज्यादा स्पीड से काम करना होगा। बिक्रम सिंह ने कहा कि एचआरटीसी में 3200 बसें हैं और 1200 बसें कंडम हो चुकी हैं। सीएम साहिब कहते हैं कि कंडम बसों के बदले इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। पूर्व सरकार के प्रयासों से केवल 2 शहरों के लिए इ बसें खरदी जा सकी। यह बसें केवल 70 से 80 किमी तक ही चल सकती हैं ऐसे में टाइप वन बसें जो शहरों में चलती हैं वही हिमाचल में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ेः-सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित
बिक्रम सिहं ने कहा कि टाइप टू बसें अभी भी हिमाचल प्रदेश को नहीं मिल रही हैं। यह बसें अभी भी हिमाचल के लिए सप्लाई नहीं हो पा रही हैं बिक्रम सिंह ने कहा कि कॉस्ट और मेंटेनेंस भी इन बसों के लिए उपलब्ध नहीं है। बिक्रम सिहं ने कहा कि इ बसें 5 गुणा महंगी हैं. इसके अलावा विभाग की स्थिति बेहद दयनीय है। कर्मचारियों के देने के लिए ना ही तनख्वाह है औऱ ही पेंशन के लिए पैसे।
कांगड़ा टूरिज्म कैपिटेल बनाने की बाद की जा रही है। वहां पर पहले से ही महामहीम दलाई लामा और क्रिकेट स्टेडियम जैसी चीजें उपलब्ध है। और कांग्रेस पार्टी चीडियाघर से काम शुरू करने जा रही है। बिक्रम सिहं ने कहा कि ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन लाने जा रहे हैं लेकिन सरकार के पास स्टाफ ही नहीं है। इसलिए इस कॉंसेप्ट पर विचार करना जरूरी है। और सरकार को सिंगल विंडो सिस्टम जारी रखना चाहिए। इन्वेस्टर मीट के लिए केंद्र सरकार से 10 करोड़ रुपए लिया गया है। उस वक्त कांग्रस पार्टी ने कहा था कि बहुत खर्च किया गया है।बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना को जारी रखना चाहिए। इस योजना के माध्यम से 24 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था और अधिकांश टारगेट को पूरा किया जा चुका है। बिक्रम सिंह ने डी नोटिफिकेशन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि सीएम ने तो अपने ससुराल का आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र ही बंद कर दिया।