हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट जून-2020 के दो विषयों की परीक्षा का शेडयूल किया जारी, इस दिन होगी परीक्षा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट जून -2020 के 8 विषयों में से 2 विषयों की परीक्षा के शैडयूल को जारी किया है। इसमें जेबीटी की परीक्षा 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही शास्त्री की परीक्षा भी इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उक्त परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड/रोल नंबर स्लिप शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर दर्शाए गए टैट जून-2020 पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अभ्यार्थी से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान किसी प्रकार के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, जाति व उपजाति के सबंध में कोई त्रुटि हुई है तो अभ्यार्थी अनुक्रमांक पत्र जारी होने की तिथि 22 जुलाई से 5 अगस्त तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अनुक्रमांक डाक के माध्यम से परीक्षार्थियों को नहीं भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Ads