आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री कोर्स की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी। प्रदेशभर में बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों में करीब 60 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। विवि ने पीजी के सभी कोर्स की डेटशीट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
विद्यार्थी वेबसाइट से परीक्षा का शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं अप्रैल माह तक चलेंगी। पीजी के करीब 22 कोर्स की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी एडमिट कार्ड जल्द विवि के पोर्टल से अपना लॉगइन आईडी उपयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि सभी स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर, दूसरे और चौथे सेमेस्टर की रीअपीयर परीक्षा के लिए शेड्यूल तय कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इंटरनल असेसमेंट अपलोड करने को तीन दिन
एचपीयू ने डेटशीट जारी करने के बाद पीजी कोर्स चला रहे संस्थानों, विभागों को हर छात्र का इंटरनल असेसमेंट ऑनलाइन अपलोड करने को तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद छात्र अपना परीक्षा रोल नंबर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।