हिमाचल प्रदेश को किसी भी सूरत में  नही बनने देंगे ‘नशे की भूमि’ -राज्यपाल 

बोले... प्रदेश को नशामुक्ति के लिए किया जाएगा तैयार

0
2
बोले… प्रदेश को नशामुक्ति के लिए किया जाएगा तैयार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को किसी भी सूरत में ‘नशे की भूमि’ नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश को नशामुक्ति के लिए तैयार किया जाए और हर स्तर पर सबके सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा।
राज्यपाल गत दिवस नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी को लेकर राजभवन में आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जब उनकी भेंट हुई उन्होंने भी नशे के खिलाफ कार्य करने की उनसे बात कही। उन्होंने देवभूमि से नशामुक्ति की अपेक्षा की है,जिसके लिए हम सबको ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है ।