सराहना: हि.प्र. का किन्नौर बनेगा कोरोना की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने वाला देश का पहला जिला

0
8

किन्नौर: कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने में किन्नौर जिला 15 अक्तूबर तक अपना लक्ष्य पूरा कर लेगा. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्य सचिव राम सुभग सिंह व सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमिताभ अवस्थी के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे जिला न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में कोविड की दूसरी डोज लगाने वाला प्रथम जिला बनकर उभरेगा.

उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में कोविड का दूसरा टीका 96 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा लगाया जा चुका है. जिले में 60,305 व्यक्तियों को कोविड का दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें अभी तक 57,626 व्यक्तियों ने कोविड का दूसरा टीका लगा लिया है.

आबिद हुसैन सादिक ने मुख्य सचिव को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनेक पग उठाए गए थे. जिसके तहत पंचायत सचिव व पंचायत प्रधानों को लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का जिम्मा सौंपा गया था.

इसके अलावा लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और आज जिले में 96 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों द्वारा दूसरा टीका लगाया जा चुका है. अब जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोविड का दूसरा टीका लगाने से वंचित रहे जिले के लगभग 2700 लोगों को उनके घर-द्वार पर ही दूसरा टीका लगाने के लिए एक योजना बनाई गई है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए मोबाईल दलों का गठन किया गया है जो स्थानीय प्रधान व सचिव के आग्रह पर क्षेत्र-विशेष में जाकर टीकाकरण करेगा.

उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले में सेब व अन्य कार्यों में स्थानीय लोग व्यस्त हैं. इसलिए प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है ताकि 15 अक्तूबर, तक सभी को कोविड का दूसरा टीका लगाया जा सके जिससे जिला न केवल प्रदेश में अपितु देश भर में कोविड वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत दूसरी डोज पात्र व्यक्तियों को लगाने वाला प्रथम जिला बनकर उभरेगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार विभाग द्वारा मोबाइल टीमों का गठन कर दिया गया है. इस दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी भी उपस्थित थी.