हिमाचल निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने सरकार के बसों में पचास फीसदी सवारी के फैसले को ठहराया अनुचित, वर्किंग कैपिटल शीघ्र जारी करने की मांग

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहाँ है कि बसों में अभी तक कोई भी चालक -परिचालक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है और न ही कोई सवारी अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुई है इसलिए बसों में 50% सवारिया उठाने की बंदिश लगाना सही नहीं है। वैसे भी बसों में आजकल 30 से 40 फीसदी सवारिया ही उपलब्ध हो रही है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर हमेशा ही सरकार के आदेश का पालन करते आए हैं तथा अब भी सरकार के इस आदेश का बड़े ही सम्मान के साथ पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर की पतली हालत को देखते हुए यह सरकार का दायित्व बनता है कि वह प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर का एसआरटी एवं अन्य टैक्स शीघ्र अति शीघ्र माफ करें ताकि हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरो को राहत मिले। उन्होंने वर्किंग कैपिटल की राशि शीघ्र जारी करने की मांग भी की।