हिमाचल: 300 रूपये किलो तक पहुंचा टमाटर, शिमला में भी 100 रुपये किलो से ज्यादा दाम

टमाटर के दाम गिरे
टमाटर के दाम गिरे

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के किसानों को अभी भी प्रदेश की मंडियों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रतिकिलो से ऊपर ही मिल रहे हैं। सबसे बड़ी सोलन मंडी में शुक्रवार को 1700 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक प्रति केट दाम मिले। एक क्रेट में 22 किलो टमाटर होता है। वहीं मंडी के बल्ह में किसानों को उनके खेतों में ही रिकॉर्ड 2700 रुपये क्रेट (118 रुपये किलो) के दाम मिल रहे हैं। बल्ह के टमाटर को व्यापारी खेतों से खुद ही उठवा रहे हैं। राजधानी शिमला की लोकल मंडी और दुकानों में 160 रुपये किलो, जबकि उपनगरों में 200 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहा है।

 

 

यह भी पढ़े:-कनाडा: खालिस्तानियों ने तोड़े श्री भगवद गीता पार्क में लगे संकेत चिह्न,बनाए अपमानजनक भित्तिचित्र

 

 

वहीं हमीरपुर में 220 से 250 रुपये किलो बिका। सोलन में थोक में ए ग्रेड टमाटर 113 रुपये बिका, जबकि बाजार में इसकी कीमत 140 रुपये रही। ऊना जिले में टमाटर के थोक भाव 150 रुपये प्रतिकिलो तक रहे। वहीं दुकानों पर इसकी कीमत 170 रुपये प्रतिकिलो के आसपास रही। बिलासपुर में 70 से 167 रुपये किलो परचून भाव रहे। थोक में 50 से 120 रुपये दाम रहे। रामपुर में 140 रुपये प्रति किलो दाम लोगों को चुकाने पड़े।