Himachal Vidhansabha Chunav: जयराम ठाकुर ने जीत के सिक्सर के साथ दर्ज की रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत

84.10 फीसदी वोट लेकर तोड़े अपने राजनीतिक करियर के सारे रिकॉर्ड, जीत का मार्जिन रहा 38,183

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। सराज विधानसभा क्षेत्र से 84.10 फीसदी वोट लेकर जयराम ठाकुर ने अपने राजनीतिक कॅरिअर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वे अपने गृह क्षेत्र में लगातार छठी बार जीते हैं। हालांकि, हिमाचल में भाजपा को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है लेकिन, जयराम ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछले पांच चुनावों की तुलना में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

 

यहां से कांग्रेस को महज 22 फीसदी वोट मिले, जबकि पांच अन्य की जमानत जब्त हुई है। जयराम को 53,562 और कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम को 15,379  मत पड़े हैं। जीत का मार्जन 38,183 रहा है। भाजपा कांग्रेस के अलावा यहां सात चुनाव चुनावी मैदान में थे। जयराम ने 1993 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और वह कांग्रेस के मोती राम से हारे थे, लेकिन उसके बाद 1998 से वह लगातार जीतते रहे।