अफगानिस्तान में फंसा हिमाचल का युवा, CM जयराम ने दी जानकारी

0
3

शिमला: 15 अगस्त 2021 की सुबह जब भारत में लोग आजादी का जश्न मना रहे थे तब तालिबान के लड़ाके अफगान राजधानी काबुल पर घेरा डाल रहे थे और अफगान नागरिकों की आजादी पर कब्जा पक्का कर रहे थे. पिछले 3 महीनों से जारी लड़ाई में कंधार, हेरात समेत अफगानिस्तान के बाकी हिस्से एक-एक कर तालिबान के कब्जे में आते चले जा रहे थे. लेकिन राजधानी काबुल में इतनी जल्दी हलचल मचने वाली है इसका अंदाजा शायद ही किसी को था.

रविवार की सुबह तालिबान के लोगों ने अचानक काबुल पर घेरा डाला और अफगान सरकार और सेना बिना मुकाबला किए सरेंडर करती दिखी. इस बीच अफगानिस्तान और तालिबान की लड़ाई में सैंकड़ों लोग दुनिया के विभिन्न देशों के फंसे जो वहां काम कर रहे थे. इस बीच भारत के भी कई लोग फंसे थे जिन्हें कल ही भारत सरकार ने सुरक्षित वापिस लाया है.

अफगानिस्तान और तालिबान की लड़ाई में फंसा हिमाचल का एक युवक भी वहां फंसा है जिसकी जानकारी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने खुद जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह ही उन्हें एक फोन कॉल आया है जिसमें एक व्यक्ति के फंस होने की सुचना दी है लेकिन उन्होंने इस सम्बंध में सम्बंधित व्यक्ति की डिटेल देने को कहा है ताकि भारतीय दूतावास से बातचीत कर युवक को सुरक्षित वापिस लाया जा सके. सीएम जयराम ने कही ये बात उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पिछले कल फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाया है. लेकिन अभी भी जो भारतीय वहां फंसे हैं उन्हें वापिस लाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी हिमाचल के युवक की डिटेल नहीं आई है. जैसे ही डिटेल आएगी तो वहां दूतावास से सम्पर्क कर रहे है