हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किया चालीस लाख रूपये का दान 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला हिमाचली उद्योगपति प्रेम सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही में हिमाचल प्रदेश में  पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमन्त्री  आपदा राहत कोष–2023  में 40 लाख रूपये की धनराशि दान की है /  काँगड़ा जिला के बैजनाथ क्षेत्र के  चडियार गांव के मूल निबासी  श्री प्रेम सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू को चालीस लाख रूपये का चेक भेंट किया /
ग्रामीण पृष्ठ्भूमि से जुड़े  प्रेम सिंह राणा  दिल्ली से स्टे  फरीदाबाद में 225  बेड के सुपर स्पेशलिटी सुप्रीम हॉस्पिटल  के चेयरमैन हैं / बह दिल्ली में  सुप्रीम इम्पेक्स  ब्रांड से गारमेंट्स एक्सपोर्ट हाउस चलाते हैं जिसे बाणिज्य मन्त्रालय ने स्टार एक्सपोर्ट हाउस के रूप में मान्यता दी है और एक्सपोर्ट हाउस  को   गुणबत्ता और क्वालिटी के लिए अनेक अंतरराष्ट्रीय पुरष्कारों से नबाज़ा जा चूका है / बह मुलत फौजी  पृष्ठ्भूमि से सम्बन्ध रखते हैं और उनके पिता स्वर्गीय दुर्गा दास राणा सेना में कार्यरत रहे /
उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में हुई तथा उन्होंने राजकीय हाई स्कूल चडियार से मैट्रिक की परीक्षा पास की /उन्होंने अपनी स्नात और  पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा  भोपाल से ग्रहण की /
बह अनेक सामाजिक/ कल्याणकारी  कार्यों के लिए दान देते रहे हैं / उन्होंने चडियार हॉस्पिटल , पालमपुर हॉस्पिटल और जिला अस्पताल धर्मशाला को  मरीजों के इलाज के लिए  बहुमूल्य उपकरण प्रदान किये / उन्होंने हमीरपुर अस्पताल के लिए  अति आधुनिक सुबिधाओं से सुसज्जित   एम्बुलेंस भेंट की है / उन्होंने बैजनाथ क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए बर्ष 2013 -2014 के दौरान अनेक पौधरोपण  अभियान आयोजित करके  बिभिन्न प्रजातियों  के दस हज़ार पौधरोपण किया ।
Ads