केंद्रीय मदद को लेकर गरमाई हिमाचल की सियासत , राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बड़ा बयान

बोले.... भाजपा के केंद्रीय नेता दे रहे केवल बड़े बयान, जितनी मदद होनी चाहिए थी वह नहीं मिली

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

कहा….प्रदेश में बरसात से अब तक 346 लोगों की मौत, जबकि 331 लोग घायल 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

Ads

शिमला। केंद्रीय मदद को लेकर हिमाचल की सियासत गरमा गई है । बागवानी एवम राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार से जितनी मदद मिलने चाय थी वह नहीं मिल पाई है। भाजपा के केंद्रीय नेता केवल बड़े बयान ही दे रहे है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने 200 करोड़ जारी होने की बात कही थी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की मदद नही दी गई है।

 

जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र से भेजे गए हेलिकॉप्टर का खर्चा भी  हिमाचल उठा रहा है । एक सोर्टी का खर्चा ही 7 से 8 लाख की पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में बरसात से 346 लोगों की मौत हो चुकी है,  जबकि 331 लोग घायल हो गए है । इसके अलावा 38 लोग ऐसे भी है जिनका अभी भी पता नही लग पाया है। प्रदेश को इस आपदा से अब तक 10 हजार करोड़ से ज्यादा का  नुकसान हो गया है।

बागवानी मंत्री ने कहा कि वहीं इस बार बरसात से सेब सीजन भी काफी प्रभावित हुआ है और इस बार केवल 43 लाख पेटियां ही मंडियों में पहुँची है। उन्होंने कहा की  इस बार ढाई करोड़ पेटी उत्पादन का अनुमान  लगाया गया है । और जो लदानी और आढ़ती हिमाचल छोड़कर भागे है वे सभी डिफाल्टर थे,  उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मंडियों में जगह तक नहीं है कई आढ़तियों के आवेदन लंबित पड़े है।