हाईटेंशन वायर से करंट लगने पर हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, धड़ से अलग हुई गर्दन

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। हिमाचल प्रदेश के 19 वर्षीय युवक की पंजाब के जीरकपुर में हाईटेंशन वायर से करंट लगने पर दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने से युवक की गर्दन ही धड़ से अलग हो गई। युवक का साथी भी बूरी तरह से करंट की चपेट में आने से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर की हैं। युवक होटल में वेटर के तौर पर काम करता था तथा मृतक की पहचान कमलेश के रूप में हुई है जोकि हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के समपाल गावं का रहने वाला था। तथा हादसे में घायल दविंद्र कुमार जोकि 20 साल का हैं और जिला मंडी के पाखी गांव का रहने वाला है। यह दोनों युवक चंडीगढ़.अंबाला रोड पर होटल में वेटर का काम करते थे।

यह भी पढ़ेः- https://www.aadarshhimachal.com/hearing-dehra-nitthar-and-gadez-panchayats-postponed-corona-period/

बताया जा रहा हैं कि रविवार दोपहर होटल की पहली मंजिल पर रसोई के पीछे बनी बालकनी में दोनों खाना खाने गए थे तथा इसी दौरान कमलेश जैसे ही खाना खाने नीचे बैठा तो हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया और बूरी तरह से झूलस गया तथा उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और जबकि उसका साथी बूरी तरह से घायल हो गया। वहीं जांच अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले जाया गया हैं तथा मृतक के परिजनों के आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।