डायलिसिस के लिए प्राइवेट अस्पतालों की हिमकेयर इम्पैनलमेंट 31 मार्च तक बढ़ाई

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। प्रदेश सरकार ने किडनी मरीजों के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर स्कीम (हिमकेयर) के तहत डायलिसिस सेवाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों की इम्पैनलमेंट अवधि 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार, प्राइवेट अस्पतालों की इम्पैनलमेंट 1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। इस कदम से किडनी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।