कांगड़ा: सूबे के कांगड़ा जिला के पुलिस थाना गगल के तहत रविवार सुबह समीरपुर चकबन इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ है. पेशे से ड्राईवर व्यक्ति कुछ देर पहले घर से निकला था. घर से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ के नीचे गले में रस्सी के फंदे के साथ संदिग्ध हालत में उसका शव मिला है.
व्यक्ति की पहचान समीरपुर निवासी 50 वर्षीय परमिंद्र कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार परमिंदर कुमार कांगड़ा में एक निजी व्यवसायी का वाहन चलाता था और रविवार सुबह करीब आठ बजे कांगड़ा जाने के लिए घर से निकला था. कुछ ही समय बाद उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ के नीचे गले में रस्सी के फंदे के साथ संदिग्ध हालत में मिला.
पंचायत समीरपुर चकबन के प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया मृतक की पत्नी और 22 वर्षीय बेटी का रो रोकर बुरा हाल है. उधर पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी शीशपाल ने बताया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल भेज दिया है तथा पुलिस हर पहलू से एक घटना की जांच कर रही है.