ऐतिहासिक है शिमला के शिखर पर विराजमान जाखू मंदिर, विशाल बजरंग बली की मूर्ति से जुड़ी हैं ये दिलचस्प बातें

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

डे स्पेशल

शिमला: राजधानी शिमला के शिखर पर भक्तजनों को पर आशीर्वाद वर्षा करते भगवान बजरंग बली हिंदूओं और प्रदेश वासियों के लिए बड़े आस्था के केंद्र है और इसका प्रतीक है शिमला की दुर्गम शिखर में स्थित जाखू हनुमान मंदिर। इसी मान्यता है कि भगवान श्री राम और रावण के मध्य भीषण युद्ध चल रहा था तब इंद्रजीत के अमोघ अस्त्र से मूर्छित हुए लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए भगवान बजरंगबली ने संजीवनी बूटी लाने का दायित्व अपने कंधे पर लिया ऐसा माना जाता है कि संजीवनी बूटी लाते हुए भगवान श्री बजरंगबली ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से थोड़ी ही दूरी पर बसे जाखू मंदिर पर आराम किया और उनके पद चिन्हों के कारण पहाड़ी का यह क्षेत्र आज लाखों हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया।

शिखर पर की गई श्री हनुमान की 108 फीट मूर्ति स्थापित, अभिषेक बच्चन ने किया था अनावरण

जाखू हिल पर स्थित हनुमान मंदिर की विशेषताओं में से एक यहां पर स्थापित की गई 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा भी है जिसका इतिहास भी अपने आप में बेहद दिलचस्प है।

दरअसल इस मूर्ति की स्थापना का श्रेय महानायक और हिंदी फिल्म जगत का विख्यात चेहरा अमिताभ बच्चन के दामाद को जाता है दरअसल वे जाखू मंदिर पर कहना आस्था रखते थे और उन्होंने इस शिखर पर भगवान बजरंगबली की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का सपना समझाया और आज यह प्रतिमा आस्था के 1 गुण केंद्र का हिस्सा है।

दिलचस्प बात यह भी है कि इस प्रतिमा के अनावरण करने अभिषेक बच्चन के पुत्र और खुद फिल्मी जगत में बड़ा स्थान रखने वाले अभिषेक बच्चन ने किया था।