आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सभी को चिंतित कर रखा है। हिमाचल में भी प्रशासन से लेकर पंचायत स्तर पर भी लोग अपने-अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान दौर में हिमाचल में कोरोना की चेन चोड़ने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों पर भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी को वे बिना किसी रूकावट के पूरा कर सके, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे कर सकेंगे कोविड की जांच, आइसीएमआर ने दी सेल्फ टेस्टिंग किट को अनुमति


इसी कड़ी में पिछले दिनों होमगार्ड के कमांडेट आर पी नेप्टा ने अपनी गृह पंचायत नकराड़ी व इस बार अलग हुई झड़ग पंचायतों को कोरोना से बचाव में काम आने वाले जरूरी सामान का वितरण किया है। इस सामान में उन्होंने नकराड़ी पंचायत को इमारतों व हाथों के इस्तेमाल के लिए पांच-पांच लीटर सेनिटाइजर, 350 जोड़ी गल्वस, 400 मास्क और 20 पीपीई किटें उपलपब्ध कररवाई है। इसी तरह से उन्होंने झड़ग पंचायत को इमारतों को सेनिटाइज व हाथों को सेनिटाइज इस्तेमाल के लिए पांच-पांच लीटर सेनिटाइजर, दो सौ जोड़ी गलव्स, तीन सौ मास्क के साथ साथ 10 पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवाई है।