सम्मान: कोरोना संक्रमण से बेहतर तरीक़े से निपटने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिला बेस्ट सीएम अवार्ड

एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया व अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी बीबीएन ने किया सम्मानित

0
104

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कोरोना संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटने के लिए बैस्ट सीएम का अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया व अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी बीबीएन की तरफ से दिया गया है।
सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित सिंगला ने प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह सम्मान प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। ऐसी संस्थाओं ने सरकार के साथ सहयोग कर स्थिति से निपटने में बेहतर सहयोग दिया है।
यह भी पढ़ें: Unlock-2.0 : पर्यटन विभाग ने जारी की एसओपी,  जाने, हिमाचल आने से पहले पर्यटकों के क्या रहेंगे अनिवार्य काम
इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान, मनोज कुमार व संजय गुप्ता, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विनय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजीव पत्थरिया व सतीश बंसल व कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता को भी कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया।
संस्था की तरफ से इस दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख रुपए का चैक भी भेंट किया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्य प्रणय सिंगला, सदस्य एवं शांति गौतम, राज कुमार, धर्मपाल और रतन ठाकुर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here