राशिफल: सिंह राशि वालों के लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है आज का दिन….

29 जुलाई 2023, आज का राशिफल
29 जुलाई 2023, आज का राशिफल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। तो चलिए डालते है आज के राशिफल पर एक नजर……

 

यह भी पढ़े:- बारीदार सभा श्री नैना देवी मंदिर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया एक लाख रुपये का चेक 

 

 

मेष 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है।  आप अपनी पूंजी का निवेश बहुत ही सोच विचार कर करें। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे थे, तो आपका काम पूरा हो सकता है। परिवार में लोग आपकी बातों का मान रखेंगे, लेकिन आप किसी पर कोई जिम्मेदारी जबरदस्ती ना डालें। आपको आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। जल्दबाजी में किसी लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा हो सकता है। परिवार में आप समस्या को लेकर अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं।

 

 

वृष 

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आज आप प्रसन्न रहेंगे।  परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। यदि आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं वो इच्छा पूरी होगी। आपका किसी बात  को लेकर मानसिक दबाव बना रहेगा, लेकिन फिर भी आप उसे अपने ऊपर हावी ना होने दे। विरोधी आज आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

 

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यापार में यदि लंबे समय से समस्याएं चल रही थी, तो आज उन्हें काफी हद तक सुधार होगा। आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी से  कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें। माता-पिता से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपका कोई परिजन  दावत पर आ सकता है, जिसमें आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ेगा।

 

 

कर्क 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपका स्वास्थ्य आज नरम गरम रहेगा, जिसके कारण आप  अपने कामों को लेकर आप परेशान रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्टटाइम कार्य की योजना बना रहे हैं, तो उसमें भी सफलता मिलेगी। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। भाई व बहनों से आप मिलकर आपका कोई कानूनी मामला सुलझ सकता है। आप यदि अपनी किसी परिजन के जरिए कोई सूचना सुनने को मिल सकती है।

 

सिंह 

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप यदि कोई लेन-देन करें, तो उसमें समझौता ना करें। अपनी बात ऊपर अवश्य रखें, नहीं तो इससे आपके आपसी  रिश्ते खराब हो सकते हैं। मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।

 

 

कन्या 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जवान रहने वाला है । आपके अंदर अत्यधिक ऊर्जा रहने के कारण आप आज फूले नहीं समाएंगे। आप अपनी उर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान का सहयोग व साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आप किसी वाहन को चलाएं, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। फिर भी आप किसी को धन उधार देने से बचें। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। परिवार में आज किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

 

 

 

तुला 

आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के करियर को लेकर कोई चिंता सता सकती है। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन आप अपनी सुख सुविधाओं में वृद्धि करने के कारण खर्चे भी बढ़ सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपकी तरक्की में आपके कुछ अपने ही बाधा बन सकते हैं। आपको  धर्म-कर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

 

 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप आय में वृद्धि के लिए मेहनत करेंगे। बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं । आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आप अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं। आपकी तरक्की को लेकर यदि आप परेशान थे, तो उसमें आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। घर परिवार में चल रही समस्याओं को घर से बाहर ना जाने दें। जीवनसाथी को आज कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

 

 

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकता है। आपका कोई पुराना परिजन आपसे मिलने आ सकता है। परिवार में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर आज बातचीत करेंगे। आपको  अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

 

 

मकर 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।  विदेश में नौकरी मिलने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगे। लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। माताजी को कोई शारीरिक कष्ट होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं। आप अपने विरोधियों को मात दे पाएंगे, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे।

 

 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की सेहत की चिंता सता सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। आपके बढ़ते खर्च आपको समस्या देंगे, लेकिन आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आप किसी तरह का कोई निवेश करें, तो बहुत ही सोच विचार करके आगे बढ़ें। किसी के कहने में आकर कोई भी निवेश न करें।   आप संतान के लिए नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।

 

 

मीन 

आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है।  उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी से चल रही अनबन आपको बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा, नहीं तो  रिश्तो में समस्या पैदा हो सकती है।  प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर यदि कोई समस्या चल रही है, तो आप उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। माता जी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।