आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। जिला मंडी के मझाखल गांव में भीषण अग्निकांड से एक मकान जलकर राख हो गया जबकि साथ में एक अन्य मकान को आग लग गई थी लेकिन उस पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की गाड़ियां और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने पहुंचे। वारदात के दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल रहा।आग का कारण गैस सिलिंडर का फटना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-एसजेवीएन ने एसईसीआई के साथ 200 मेगावाट पवन विद्युत परियोजना के लिए पीपीए किया हस्ताक्षरित

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीएम थुनाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मझाखल गांव में पुरषोत्तम और उसके दो भतीजों ओम प्रकाश और मुकेश के 16 कमरों के दो मंजिला मकान में गैस सिलिंडर में आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। आग की घटना में पुरषोत्तम का बेटा मिंटू झुलस गया। जिसे जंजैहली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पंचायत प्रधान हेमराज ने बताया कि प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं।