
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
पांवटा साहिब। एक ख़ौफ़नाक घटना में गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर एक युवक पर इतने जुल्म किए गए कि उसे गंभीर हालत में रेफर करना पड़ा। युवक के पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं वही युवक का नाखून भी पलास जैसे नुकीले हथियार से उखाड़ दिया गया हैं। जानकारी अनुसार आरोपी सुल्तान ने अपने साथियों सहित युवक को कमरे में बंद कर उसे इतना प्रताड़ित किया कि युवक बेहोश हो गया। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार सोनू (30) पुत्र सुशील कुमार गांव अजीवाला जामनीवाला, पांवटा साहिब ने बताया है कि गोबिन्दा इसका सगा छोटा भाई है जो दिनांक 20-8-21 को 8 बजे सुबह कबाड़ आदि उठाने के लिए घर से गया था।

जो शाम तक घर न आया व समय करीब 10.00 बजे रात इसके फोन न. 82194-41372 पर 75597-77006 से किसी सुलतान नाम के व्यक्ति ने फोन कर के बताया कि इसका भाई गोबिन्दा को चोरी करते हुए पकड़ा है जिसे वह जम्मूखाला फैक्ट्री से अपने साथ तारुवाला ले लाए हैं।
जिस के बाद वह और उसका पिता सुशील कुमार तारुवाला पहुंचे, जहां पर सड़क में इन्हें इसका भाई गोबिन्दा मिला। जिसने इसे बतलाया कि सुल्तान, जिसका जम्मुखाला फैक्ट्री में गौदाम हैं, ने अपने अन्य साथीयों के साथ अपने गौदाम कुम्भीवाला में इसे बन्द किया और मारपीट की है।
इस मारपीट से इसके भाई गोबिन्दा को सिर, दांया बाजू व दोनों हाथो की अंगुली में चोटे लगी है । जिसे वह उपचार के लिए पांवटा अस्पताल लाए। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार बाद रैफर किया गया हैं। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।