ConceptsDESH-DUNIAEDUCATIONHealthHIMACHALNewsPOLITICSSTATEशिमला बागवानी मंत्री के पी.एस.ओ ने बीमार वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर उठाकर पहुंचाया दूसरी तरफ By Priyanka Chauhan - 08/09/2023 0 21 Share on Facebook Tweet on Twitter आदर्श हिमाचल ब्यूरो किन्नौर। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री के पी.एस.ओ ने निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च-मार्ग के बाधित होने के कारण एक बीमार वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर उठाकर बाधित सड़क पार करवाकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दूसरी तरफ पहुंचाया।