धर्मशाला: पिछले दो दिनों में दूसरी बार प्रदेश में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में आज सुबह हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए मौसम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह भारतीय समय अनुसार तकरीबन 12 बज कर 59 मिनट पर कुछ क्षणों के लिए धर्मशाला की धरती थरथरा उठी।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र धर्मशाला हिमाचल प्रदेश 32.25 से 76.34 डिग्री अक्षांश व देशांतर रेखाएं पर भूमि सतह से 10 किलोमीटर गहराई पर रहा। इसके अलावा रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 की रही।
क्या घबरने की बात है यूं बार बार भूकंप आना
पिछले 2 से 3 दिनों में यह दूसरी बार है जब प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए इससे पहले शिमला जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता लगभग 4:00 के आसपास रहे मगर क्या इन लगातार आ रहे भूकंप से घबराने की जरूरत है?
इस सवाल का सीधा सा जवाब जियोलॉजिस्ट इस प्रकार देते हैं कि हिमालय क्षेत्र में पलेटें लगातार एक-दूसरे के समीप आ रही है ऐसे में छोटे-छोटे भूकंप आना किसी बड़े खतरे को टालने जैसा है। अगर लंबे वक्त तक कोई भूकंप नहीं आता तो ऐसे में एक बड़ा भूकंप आने की संभावना बेहद बढ़ जाती है मगर वही अगर इस प्रकार के छोटे-छोटे भूकंप आते हैं तो कम जान और माल की क्षति पहुंचाएंगे और किसी बड़े भूकंप के आने की संभावनाओं को भी कम कर देंगे।