कोटखाई के खनेटी में 16 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल कोटखाई के खनेटी पंचायत के डाहर गांव में शुक्रवार सुबह दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 16 कमरें जलकर राख हो गए। आग की घटना का पता चलते ही ग्रामवासियों ने अग्निशमन विभाग कोटखाई को सूचित किया और दमकल वाहन और पुलिस भी मौके पर पहुुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए। फिलहाल आग लगनेके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक यह दो मंजिला मकान किशोरी लाल पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी ग्राम डाहर का बताया जा रहा है। इस मकान के साथ ही मोहन लाल पुत्र रोशन लाल निवासी डाहर के भी चार कमरे जलकर राख हो गए। आग लगने से पचास लाख तक का नुकसान हुआ है। ग्राम वासियों की मदद से पशुओं को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं। प्रशासन की ओर से भी इस भीषण आगजनी से हुए नुकसान का पीड़ित परिवारों को फौरी राहत देने का आश्वासन दिया गया है।