भोरंज में भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने दी ₹10,000 की फौरी राहत

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज| भोरंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरड़ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सुनील कुमार का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस नुकसान का अनुमान लगभग एक लाख रुपये आंका गया है।

इसी दौरान प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवार को ₹10,000 की फौरी राहत राशि प्रदान की गई। यह राहत कांगड़ा केंद्रीय सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया द्वारा सौंपी गई। जिसमें प्रशासन की ओर से यह भी आश्वस्त किया गया है कि नियमानुसार आगे की सहायता प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाएगी।