शिमला: आप हिमाचल प्रदेश में अब नए चेहरों को कमान दे दी गई है चुनावों से पहले संगठन में बहुत कुछ नए बदलाव किए गए हैं आपको बता दें कि इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद पार्टी की प्रदेश भर में भद पिट गई अब इसी को देखते हुए आप के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया शिमला पहुंचे और नए सदस्यों को प्रदेश आप पार्टी की कमान संभाली।
पार्टी का दायित्व नए नेताओं को देते हुए सुरजीत सिंह को प्रदेश आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो इसके अलावा भगवंत सिंह, शेर सिंह ठाकुर, रमा गुलेरिया और पूरनचंद व पूर्णेंद्र मोहन कश्यप के साथ साथ एस एस ज़ोग्टा और के जी पाराशर समेत मनीष ठाकुर को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया है।
इसके अलावा प्रदेश आम आदमी पार्टी में राकेश मल्होत्रा को राज्य सेक्रेटरी तो वही प्रोफेसर कुलवंत राणा को राज्य ट्रेजरर घोषित किया गया है। और इसके अलावा बीआर कुंडल, चेतन चम्याल, अमन गुलेरिया, पंकज पंडित संत राम और सुरेंद्र बंधुओं को ज्वाइंट सेक्रेट्री के तौर पर नियुक्त किया गया है।