एच.पी. एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू ने 300 किमी साइक्लिंग अभियान सम्पन्न

0
1

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला ।  एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू ने कुल्लू से शिमला तक 300 किलोमीटर की साइक्लिंग एक्सपेडिशन सफलतापूर्वक सम्पन्न की। इस दौरान कैडेट्स ने 16 स्कूलों और 5 कॉलेजों में 3,400 छात्रों को फिटनेस, नशा-निवारण, एयरो-मॉडलिंग तथा सशस्त्र बलों में करियर के प्रति प्रेरित किया। अभियान का समापन शिमला के जतोग कैंट में ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला द्वारा फ्लैग-इन के साथ किया गया।

 

कैडेट्स ने बंजार, जलोड़ी दर्रा, आनी, लुहरी, सैंज, कमरसीन, नारकंडा, मटियाना, संधू, चिखड़ और ठियोग जैसे कठिन पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरते हुए बेहद दुर्गम हिमालयी मार्ग, तीखी चढ़ाइयों और बदलते तापमान का सामना किया। अभियान का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा 10,800 फीट ऊंचाई वाले जलोड़ी दर्रे को पार करना रहा।

 

इस अभियान की विशेष उपलब्धि ग्रामीण स्कूलों में एयरो-मॉडलिंग डेमो देना रही, जिसमें छात्रों ने ड्रोन डेमो, स्थिर विमान मॉडल और फ्लाइंग मॉडल एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन करना रहा।।इन लाइव प्रदर्शनों ने छात्रों में विमानन, एरोनॉटिक्स और सशस्त्र बलों में तकनीकी करियर के प्रति अभूतपूर्व उत्साह जगाया।

 

इस अभियान में विकसित भारत अभियान के तहत विभिन्न लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए भी जागरूक किया गया। इसमें नशा-निवारण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, सशस्त्र बलों में करियर मार्गदर्शन प्रदान करना, रोमांच, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना, एयरो-मॉडलिंग व विमानन के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करना और मार्ग में स्थित भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान करना रहा।

 

 

विंग कमांडर कुनाल शर्मा ने छात्रों के लिए एनडीए, सीडीएस, AFCAT, अग्निवीर, एनसीसी स्पेशल एंट्री, परीक्षा तैयारी, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तृत सेशन लिए। उन्होंने कहा कि यह प्रभावशाली पहल रोमांच, तकनीकी exposure, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय जागरूकता का अद्भुत समन्वय थी, जिसने हिमाचल प्रदेश के छात्रों पर गहरा और स्थायी प्रभाव छोड़ा है।

 

 

टीम का नेतृत्व अधिकारी विंग कमांडर कुनाल शर्मा (भारतीय वायु सेना, कमांडिंग ऑफिसर), फ्लाइंग ऑफिसर प्रो. निश्चल शर्मा, डॉ. हिमांग झरैक, सहायक स्टाफ में जे.डब्ल्यू.ओ. रहमान, सार्जेंट मुकेश, सार्जेंट रजनीश गुलेरिया, सार्जेंट मनदीप
,जी.सी.आई. पूजा, ए.एम.आई. रेशमा गुलशन नंदा (होमगार्ड) और श्याम (होमगार्ड) रहे।