100 मीटर गहरे नाले में गिरी कार, लाहौल स्पीति में तैनात पटवारी की गई जान, एक घायल

0
5

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हादसा लाहौल स्पीति जिले में हुआ है. जहां एक तेज रफ़्तार कार नाले में जा गिरी जिसमें मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं  एक किशोर घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: खालिस्तान की धमकी के बीच 3-4 अगस्त को शिमला आएंगे AIATF चीफ MS बिट्टा

हादसा लाहौल स्पीति के रोपसंग नाले के पास सुबह के समय हुआ, जहां एक अल्टो कार तेज रफ्तार होने की वजह से नाले में जा गिरी. मौके पर गाड़ी में सिसु में तैनात पटवारी की जान चली गई. वहीं एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसा होने के बाद पुलिस को सूचित कर तुरंत रेस्क्यू मिशन शुरू किया.

यह भी पढ़ें: मां चिंतपूर्णी का चढ़ावा गरीबों-असहायों को दे रहा संबल और नवजीवन

मृतक की पहचान टशी निवासी सगनम के रूप में हुई है, वहीं घायल किशोर का नाम सुरज्ञान सगनम (16) बताया जा रहा है. घायल को इलाज के लिए कैलाश के लांग अस्पताल भेज दिया है, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.