पश्चिम बंगाल में तैनात ज्वालामुखी के सैनिक का निधन, बेटी ने दी मुखाग्नि

0
7

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पश्चिम बंगाल में तैनात एक सैनिक का हृदयाघात से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव जटलाहड़ फकलोह ज्वालामुखी में लाया गया. जहां उनकी बेटी ने रीति रिवाज़ को दर किनारे कर अपने पिता को मुखाग्नि दी. जिसका साक्ष्य पूरा गांव बना.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले में दोनों टांगे और एक बाजू गंवा चुके सैनिक पंकज राणा के घर को एंबुलेंस रोड़ पक्का तक नहीं

सैनिक नंद किशोर की ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मृत्यु हो गई जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया. नंद किशोर के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी तीन बेटियां हैं, जिन्हें वह अपने पीछे छोड़ गए हैं. पारंपरिक विधि विधान के साथ उनकी बड़ी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर दे पूरी रीति रिवाज़ के साथ ज्वालामुखी नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली कान्वेंट स्कूल के सामने बने शमशान घाट पर हुआ.

यह भी पढ़ें: भूतपूर्व अर्ध सैनिक कल्याण संघ किन्नौर ने कोविड-19 रिस्पोंस फंड के लिए किया एक लाख 75 हजार का अंशदान

सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गांव के प्रधान, उप प्रधान, पारिवारिक सदस्यों, स्थानीय अधिकारियों व प्रशासन की तरफ से एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर मौक़े पर पहुंचे. बता दें कि नंद किशोर 53 वर्षीय थे जो पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना में तैनात थे. उनके इस तरह चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है साथ ही उनके परिजन रो रोकर बेहाल है.