HP पुलिस ने नशा तस्करों पर फिर कसी नकेल, 2 स्थानीय युवकों संग एक नाइजीरियन को भी किया गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नशा तस्करों के टारगेट पर हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस इनके हर इरादे को नाकाम कर रही है. मामला प्रदेश की राजधानी शिमला का है जहां प्रदेश पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

Ads

एचसी रविकांत के नेतृत्व में शोघी बैरियर टीम ने एचपी नंबर की कार के डैशबोर्ड से कुछ सीरिंज के साथ 9.54 ग्राम चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) बरामद किया. इस कार में 2 सवार थे, 31 वर्षीय साहिब सिंह और 29 वर्षीय मोहनीश नेगी, दोनों शिमला के संजौली निवासी हैं. पीएस वेस्ट में धारा 21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता, ढूंढ निकली नशा तस्करों की पूरी चैन

पुलिस ने बताया कि ये दोनों बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए संलिप्त पाए गए हैं. साहिब सिंह ने दिल्ली में एक अफ्रीकी नागरिक से प्रतिबंधित पदार्थ खरीदा था. एसआईयू, पीपी शोघी और साइबर सेल कर्मियों की पुलिस टीम ने इस आपूर्तिकर्ता अफ्रीकी नागरिक (नाइजीरियाई) को भी पकड़ लिया है. जिसकी पहचान अलेक्स पुत्र जरमाया निवासी गांव और शहर अवाका राज्य अंम्ब्रा देश नाइजीरिया ए/पी कोलिन्स रसोई चीनी जंक्शन के पास नवादा दिल्ली उम्र 23 वर्ष उत्तमनगर दिल्ली के रूप में हुई है. अलेक्स को 21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लगभग 27.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाही कर रही है.