एचपी यूएसएसए लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (471) पदों को भरने के लिए हाल ही में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । एचपी यूएसएसए लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (471) पदों को भरने के लिए हाल ही में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. एजेंसी के निदेशक अश्वनी कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, एजेंसी ने इन सभी पदों की ” Answer key Set” आज 23/05/2022 को जारी कर दी गई है.

 

लिखित परीक्षा का परिणाम 31 मई 2022 को घोषित किया जाना है. आजकल एजेंसी लिखित परीक्षा का फाइनल परिणाम बनाने में जुड़ा हुआ है. यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाने हैं.

इस बात की पुष्टि एजेंसी के निदेशक ने शिमला में पत्रकार वार्ता में दी. लिखित परीक्षा की Answar key किन्हीं प्रशासनिक कारणों की वजह से लंबित पड़ी थी. जिसे फाइनल स्वीकृति मिलने के बाद आज key set घोषित कर दी है.