एचपीयू और भारतीय सेना ने अनुसंधान और विकास के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए

0
46

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू), शिमला और भारतीय सेना ने सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास पहलों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। भारगीर अनुराग पांडे ने भारतीय सेना की ओर से और कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह ने विश्वविद्यालय की ओर से MoU पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री सुखू ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता भारतीय सेना और प्रदेश विश्वविद्यालय के बीच एक सहक्रियात्मक साझेदारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है।
मुख्य सहयोग क्षेत्रों में भारत-तिब्बत संबंधों पर संयुक्त ऐतिहासिक शोध, हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों पर आर्थिक और विकासात्मक अध्ययन, ड्रोन प्रौद्योगिकी और ड्रोन-रोधी उपाय, साइबर सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं का विकास, तथा हरित ऊर्जा और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार पहलों को बढ़ावा देना शामिल है।

इस दौरान यह समझौता प्रभावी सूचना प्रसार, संकाय और कर्मचारियों के आदान-प्रदान, तथा संयुक्त संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन को भी बढ़ावा देगा, इसके तहत भारतीय सेना के कर्मियों को एचपीयू, शिमला में शैक्षणिक पाठ्यक्रम करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल डी.जी. मिश्रा और शिक्षा सचिव राकेश कंवर उपस्थित थे।