हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने (357) लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल रहे उम्मीदवारों को नौकरी हेतु चयनित कर लिया गया है. इन सभी उम्मीदवारों को अनुबंध आधार पर नौकरी दे दी गई है. इन सभी चयनित /नियुक्त उम्मीदवारों को सोमवार को भारतीय डाक माध्यम द्वारा नियुक्ति पत्र/ जॉइनिंग लेटर रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेज दिए गए हैं. एजेंसी के के (एचआर हेड) विजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ,स्टोरी इंचार्ज ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर, टेलीकॉलर फीमेल, जूनियर अकाउंटेंट, सिविल गनमैन, सेल्स एग्जीक्यूटिव, बैक ऑफिस एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर ,स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, आईटीआई ट्रेड पॉलिटेक्निक ट्रेड के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. एजेंसी द्वारा यह सभी उम्मीदवार 13 अप्रैल 2022 को विभिन्न विभागों, मल्टीनेशनल कंपनियों ,सिक्योरिटी कंपनियों, क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, औद्योगिक क्षेत्रों , मेडिकल कॉलेज , हिमाचल के हॉस्पिटलों में जॉइनिंग देंगे. जॉइनिंग ऑर्डर/ नियुक्ति पत्र जारी होने की पुष्टि एजेंसी के के एचआर विजय ठाकुर ने दी है. यह सभी पद अनुबंध आधार पर 2 वर्ष के लिए ही भरे गए हैं, जिन्हें कार्यकुशलता के आधार पर नियमित भी किया जा सकता है. इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को प्रोविडेंट फंड, ईपीएफ, जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस ,दुर्घटना बीमा, महंगाई भत्ता बोनस की सुविधा भी दी जाएगी. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवार नियुक्ति की सूचना आरटीआई/ सूचना का अधिकार पीआईओ पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर शिमला (RTI) से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जिन्हें नियुक्ति पत्र / जॉइनिंग आर्डर किन्हीं कारणवश नहीं मिले हो, वह कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034, 94181-39918 पर संपर्क कर सकते हैं. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग के दिन अपने साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट ,बैंक पासबुक, खाता संख्या साथ में ले जाना अनिवार्य है. नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह उम्मीदवारों के अकाउंट/ खाता संख्या में वेतनमान दिया जाएगा. इन सभी पदों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10,700 से लेकर 30,500 रुपए ग्रास तक रहेगा. यह सभी उम्मीदवार तीन मांह से जॉइनिंग का इंतजार कर रहे थे, इन सभी उम्मीदवारों को सबसे बड़ी राहत मिली है. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों में कांगड़ा जिला, हमीरपुर जिला ,मंडी जिला, सिरमौर जिला, बिलासपुर जिला, उन्ना जिला के उम्मीदवार चयनित किए गए हैं.
Shoolini University
Latest article
शूलिनी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की मूलभूत कर्तव्यों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। शूलिनी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार संकाय में प्रख्यात नृजातीय संगीतज्ञ, गायिका एवं रचनात्मक निर्देशक सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने एक प्रेरक...
शिमला नर्सिंग कॉलेज-शुराला में स्नातक विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला नर्सिंग कॉलेज ने “NOS VEMOS – Finding good in goodbyes” थीम के तहत बी.एससी. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)...
एसजेवीएन निदेशक ने एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ किया
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। एसजेवीएन के निदेशक एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का...