आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जहां भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंतरराज्यीय बस खोलने की अधिसूचना जारी की, वहीं हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने छुट्टी वाले दिन सड़कों पर बसे ना चलाने का फैसला किया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिमला लोकल डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक देवासेन नेगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि छुट्टी वाले दिन सवारियां नही मिलने के कारण बसें नहीं चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रविवार को एचआरटीसी सभी दैनिक सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है क्योंकि पर्याप्त यात्री नहीं हैं।
वहीं शनिवार को भी शिमला-टोटू-एयरपोर्ट-कुनिहार सड़क पर कई लोग पिछले घंटों बसों का इंतजार करते रहे। बसे ना चलने से दैनिक मजदूर, कर्मचारी, व्यवसायी और लोकल लोग बसों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में टैक्सी, पैदल और अन्य वाहनों से अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुए।
पूछने पर एचआरटीसी के प्रबंधक ने बताया कि अब बसें सोमवार को चलेगी। सड़क परिवहन के साथ-साथ लोगों के लिए परिवहन का कोई सार्वजनिक साधन नहीं है
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन को देखते हुए शनिवार को रविवार को शिमला में बाजार को खुला रखने की घोषणा की है। वहीं हाल ही में एक ओर सरकार ने 25 फीसदी बसों का किराया बढ़ाया गया है। दूसरी ओर एचआरटीसी की उदासीनता से लोगों को परेशानी का सबब बन गई है।