कांग्रेस राज में एचआरटीसी का घाटा बड़ा, भाजपा नहीं कांग्रेस जिम्मेवार : जमवाल

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं सुजानपुर से विधायक राकेश जमवाल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा पर निराधार टिप्पणियाँ कर रही है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी और पर्यटन निगम की वर्तमान स्थिति के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराना तथ्यों से परे है। राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए तीन वर्ष हो चुके हैं, लेकिन उनके घोषणा पत्र में किए गए अधिकांश वादे आज भी अधूरे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सरकार ने समय रहते एचआरटीसी और पर्यटन निगम की समस्याओं पर ध्यान दिया होता तो आज हालात इतने खराब न होते।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी), भारी घाटे में चल रहा है। वर्ष 2023-24 में निगम का घाटा 2119 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर लगभग 2200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सरकार ने बार बार किराया बढ़ाकर घाटा कम करने की कोशिश की, लेकिन जनता की जेब पर बोझ डालने के बावजूद यह प्रयास विफल रहा। एचआरटीसी के पास वर्तमान में 3,196 बसें हैं, जो राज्यभर में 3,871 रूटों पर संचालित हो रही हैं। हाल ही में निदेशक मंडल की सिफारिश पर न्यूनतम किराया 10 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया, जबकि प्रति किलोमीटर किराया यथावत रखा गया।

विधायक जमवाल ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के विदेश दौरे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लंदन और फ्रांस के दौरे के लिए 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अधिसूचना सार्वजनिक होने के बाद भी मुख्यमंत्री यह कहकर मुकर गए कि ऐसी कोई योजना नहीं थी। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि इतनी बड़ी अधिसूचना मुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं है, तो यह स्पष्ट है कि सरकार नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में दो विधायक, स्वास्थ्य मंत्री का पुत्र तथा सात वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जो 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विदेशी दौरे पर जाने वाले थे। भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री पर “बार बार पलटने” की आदत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से दिशाहीन हो चुकी है और जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है।