दीवान राजा
आनी। प्रदेश सरकार की ओर से लोक कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें लोगों को गरीबी, दिव्यांगता, विधवा ,एकल नारी तथा बुढ़ापा पेंशन समेत अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन कोरोना काल में पेंशन के लिए आवेदन किए सैंकड़ों आवेदकों को झटका लगा है । आनी की 32 पंचायतों में विभिन्न श्रेणियों में पेंशन के लिए सैंकड़ों आवेदन लंबित पड़े है ।
बता दें,सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं के लिए ग्राम सभा से एक प्रस्ताव जाता है जिसके बाद पेंशन के दस्तावेज़ पहले तहसील तो उसके बाद जिला तहसील कार्यालय में भेजे जाते हैं लेकिन कोरोना कहर के चलते इस बार प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित नहीं हो पाई है जिससे पेंशन लगने की राह ताक रहे आनी के सैंकड़ों आवेदक निराश है ।
पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायतों की बैठकों से ही लिए जाएं प्रस्ताव
पंचायती राज प्रकोष्ठ आनी के अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में आनी उपमंडल के अधीन सैंकड़ों लोगों ने विधवा, दिव्यांग और बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कर रखे हैं लेकिन कोरोना कहर के चलते प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस संबंध में लगने वाले प्रस्ताव को पंचायत बैठक के कोरम से ही दिए जाने की व्यवस्था करें ताकि आवेदकों को लाभ मिल सकें ।
वहीं,विकास खण्ड आनी के विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने भी तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में जाकर कई बार इस समस्या को उजागर किया लेकिन ऐसी विभाग के पास ऐसी कोई सूचना न होने के कारण मामला लटका ही रहा ।
क्या कहते है जिला कल्याण अधिकारी
वहीं,ज़िला कल्याण अधिकारी सुमीर ने बताया कि कई श्रेणियों में पेंशन के लिए निदेशालय द्वारा ग्राम सभा के प्रस्ताव की अनिवार्यता रखी है। लेकिन कोविड-19 के चलते ग्राम सभाएं न होने से समस्या पैदा हो गई है जिससे जिला कुल्लू में कई आवेदन लंबित है । उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले किसी आवेदन में पंचायत प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं है लेकिन पेंशन के लिए आवेदन करने वालों की अधिकतर आयु 60 से 69 वर्ष के बीच मे रहती है जिसमें पंचायत से ग्राम सभा का प्रस्ताव अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि इस बारे में निदेशालय को सूचित किया गया है । उन्होंने कहा कि आम बैठक से प्रस्ताव पारित करके दिए जाने के मामले में विचार किया जा रहा है जैसे ही कोई अधिसूचना ज़ारी होती है तो लटके पड़े पेंशन के फॉर्म्स की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।