कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला कांगड़ा जिले का है, जहां बैजनाथ की ग्राम पंचायत सेहल निवासी एक 32 वर्षीय शादीशुदा महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर मौत को गले लगा लिया है.
जान गंवाने वाली महिला का नाम विनीता बताया जा रहा है. मृतक महिला का पति कारपेंटर के तौर पर कार्येरत है, मृतका के पति का नाम अर्जुन है. सुसाइड पत्र में विनीता ने अपनी मर्जी से जहर खाने का जिक्र किया है.
पति ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि बुधवार रात को विनीता किसी से फोन पर बात कर रही थी, तो उसने उसका फ़ोन जब्त कर लिया था. जिसके बाद विनीता ने जहर खा लिया. पुलिस ने महिला के आत्महत्या के पीछे आशंका जाहिरकरते हुए प्रेम संबंध की कही है. पुलिस ने मृतका की बहन ममता से भी पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटनाक्रम
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि फोन पर बात करने की आवाज सुनने के बाद जब उसने विनीता को फोन को लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने विनीता से फ़ोन ले लिया. जिस वजह से उसने जहर खा लिया. मौके से विनीता के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. इस सुसाइड नोट में मृतका ने अपनी मर्जी से जहर खाने की बात लिखी है. बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे प्रेम संबंध हो सकते हैं और पूर्व में भी विनीता के पति ने उसके मोबाइल जब्त कर लिए था.
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है मामले की छानबीन जारी है.