आदर्श हिमाचल ब्यूरो
लाहौल-स्पीति/शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा में आईस हॉकी के लिए स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। युवाओं में छिपे हुनर को उजागर करने के लिए काजा प्रशासन100 बच्चों को बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण देगा।
इसके लिए लेह से चार और उत्तराखंड का एक कोच स्पीति के बच्चों को आईस हाकी की बारीकियां सिखाएंगे। वहीं स्पीति घाटी के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर में होने वाले आईस हाकी में हिस्सा ले सकेगें।
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए स्टेडियम तैयार किया गया है। आने वाले समय स्पीति में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईस हाकी के खेल मुकाबले किए जाने को लेकर वह प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि आईस हॉकी स्टेडियम शीशे की तरह चमक रहा है। काजा प्रशासन ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से पहले आईस हॉकी के प्रशिक्षण शुरू किए जाएगें जिसमें लाहौल स्पीति के इच्छुक बच्चें हिस्सा ले सकते है। इस प्रशिक्षण में खाना और किट प्रशासन की और मुहैया करवाया जाएगा।