दीवान राजा
आनी। हाल में ही प्रदेश सरकार द्वारा आनी को प्रस्तावित नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना से विकास खण्ड आनी में कई पंचायतों के लोगों ने जहां खुशी जाहिर की है,तो वहीं, कई लोगों ने नाराज़गी जताई है । युवक मण्डल शमेशा के प्रधान तिलक राज शर्मा, महिला मंडल ठोगी की प्रधान गोयला देवी, पूर्व पंच रोपड़ी ज्ञान चन्द भारती,रोशन शर्मा,पूर्व पंचायत उपाध्यक्ष ख्याले राम शर्मा,महिला मंडल शमेशा की प्रधान ओमा देवी सहित अन्य कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आनी नगर पंचायत में शामिल किया जाना गवारा नहीं है। उनका कहना है कि गांव शमेशा सहित रोपड़ी व ठोगी आदि को आनी नगर पंचायत में शामिल किए जाने से उनके पिछड़ा क्षेत्र से सम्बंधित बहुत सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे।
नगर पंचायत में शामिल होने से उन्हें अत्यधिक कर अदा करना पड़ेगा औऱ पिछड़ा क्षेत्र के विकास के लिए मिलने बाली विकास राशि से भी हाथ धोना पड़ेगा, ऐसे में ग्रामीणों को नगर पंचायत में जुड़ना ग़वारा नहीं है। युवक मण्डल प्रधान तिलक राज शर्मा का कहना है कि ग्राम पंचायत बखनाओ के शमेशा, रोपड़ी व ठोगी आदि को आनी नगर पंचायत में जोड़ने का यहां के ग्रामीण कड़ा विरोध करते हैं। सरकार इस बारे में जल्द गम्भीरता से विचार करके उनके क्षेत्र को आनी नगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र से हटाकर सदर पंचायत के रूप में जोड़ा जाए अन्यथा यहां की जनता आने वाले पंचायतीराज चुनावों में अपने मतों का बहिष्कार करेगी ।