आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए फ्रेश एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब इच्छुक छात्र 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में उपलब्ध सभी अधिसूचित कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केंद्र 1101 (राजकीय महाविद्यालय संजौली) की समन्वयक डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि यह उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा कि इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम उच्च गुणवत्ता वाले हैं, जो छात्रों को लचीलापन और सुलभता प्रदान करते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
जिसके महत्वपूर्ण बिंदु है: इसकी अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025, लागू: सभी ओडीएल (ODL) और ऑनलाइन मोड के पाठ्यक्रम, लागू नहीं: सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम | इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर लें, किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए छात्र अपने नजदीकी इग्नू अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।