आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। परिवार को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में पुरुषों, विशेषकर युवा पिता की भूमिका अहम होती है, लेकिन इसे अक्सर नजर अंदाज किया जाता है। पोषण माह के अवसर पर हमीरपुर की दूरदराज ग्राम पंचायत खनौली में आयोजित जागरूकता शिविर में यह बात कही गई। सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने स्थानीय समुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि पोषण और बाल देखभाल समाज का संयुक्त उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि परिवार में खाद्य उत्पादन, खरीद, प्रबंधन और वितरण के महत्वपूर्ण निर्णय पुरुष ही लेते हैं, इसलिए उन्हें परिवार के पोषण और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जंक फूड के उपयोग से बचना चाहिए।
इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर अंतरिक्षा ने महिला स्वास्थ्य पर जोर देते हुए सभी से पोषण माह के दौरान स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की और वृत्त पर्यवेक्षक किरण कुमारी ने महिलाओं को पारिवारिक स्वास्थ्य की धुरी बताते हुए स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के प्रधान, उपप्रधान और सदस्य मौजूद थे और साथ ही, कक्कड़ सर्किल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें लगभग 50 प्रकार के व्यंजन प्रदर्शित किए गए, यह आयोजन परिवार और समाज में पोषण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए किया गया।