आदर्श हिमाचल ब्यूरो सोलन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कंडाघाट इकाई की वर्ष 2021-22 की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें उदय को इकाई अध्यक्ष एवं कनिका को इकाई सचिव बनाया गया। कंडाघाट इकाई की कार्यकारिणी गठन समारोह में जिला संगठन मंत्री दूनी चौहान , चुनाव अधिकारी पूर्व में रहे इकाई अध्यक्ष रितिक रहे।
यह जानकारी दूनी ने दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से छात्र व राष्ट्रीय हित में कार्य करती आई है व छात्रों में राष्ट्रीय पुननिर्माण की भावना प्रवाहित करती आई है।
इस दौरान स्याना, सुमित एवं चन्दन को उपाध्यक्ष, कपिल, कृतिका, मोहित एवं वर्षा को सह सचिव, राजू को इकाई सोशल मीडिया संयोजक एवं स्नेहा को इकाई सोशल मीडिया सह संयोजक, कनिका को इकाई एसएफएस संयोजक, नीरज को इकाई एसएफडी संयोजक, भावना को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक व सदस्य दिपांशु, लुकेश, विशाखा व नेहा को दायित्वों से निर्वाहित किया गया।