आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई जिसमें पार्टी के शिमला शहरी लेबर प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करावाई तथा उक्त प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुश्री स्वाति को बनाया गया।
इसके अतिरिक्त वीरेंद्र वर्मा, विकास शर्मा,ज्ञान कंवर, संजीव वर्मा को अप प्रधान,जसमीत सिंह को सचिव, गौरव छाबड़ा संयुक्त सचिव,सोम भाई संगठन मंत्री,अमन,ग्रीवेंस,रेनू कोषाध्यक्ष,अर्सलन सोशल मीडिया को इस प्रकोष्ठ में शामिल किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पार्टी को सशक्त करने के लिए एक आम सभा में अपनी निष्ठा एवं कर्मठता से पार्टी की सेवा करने की भी शपथ ली। इस मीटिंग की खास बात यह रही कि शिमला शहर के नामी-गिरामी डॉक्टर बलविंदर सिंह ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके पार्टी की नीतियों को सराहा और प्रैस को अपने संबोधन में शिमला शहर की जनता से अपील की कि वे केजरीवाल की नीतियों को अमलीजामा पहनाने में अपना सहयोग दें और भ्रष्टाचार युक्त पार्टियों से परहेज करें।
इस अवसर पर शिमला शहरी के युवा अध्यक्ष रिकी कुकरेजा,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मीरा, केवीएस की टीम के सदस्य श्री उदय डोगरा संगठन मंत्री श्री संदीप ठाकुर,कसंप्टी के प्रधान गोपाल वर्मा, संगीता शर्मा संगठन मंत्री कसूमटी दिलीप आजाद, खुशहाल ठाकुर इत्यादि लोग भी मौजूद रहे आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करने के इलावा जनता को आवाहन करना था की आम आदमी पार्टी देश और प्रदेश में तीसरा विकल्प ही नहीं है बल्कि पहला विकल्प बन कर के जनता के सामने मजबूत होकर के उबर चुका है।
इस उपलक्ष पर करणी सेना शिमला के पूर्व अध्यक्ष एवम जिला के जुंगा कसूंपटी निवासी साहिब सिंह चौहान ने भी पार्टी में विश्वास व्यक्त किया और अपनी सदस्यता ग्रहण की।
शिमला से जारी एक प्रैस बयान में हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने उक्त जानकारी दी ।