आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| एसजेवीएन के कारपोरेट मुख्यालय में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने हिन्दी पखवाड़े की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी तथा प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। निदेशक ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है, यह देश की विविध संस्कृतियों और समुदायों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है और विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।
बता दें कि यह हिन्दी पखवाड़ा 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें मुख्यालय और परियोजना कार्यालयों में शुद्ध शब्द लेखन, श्रुतलेखन, काव्य गोष्ठी और सुलेख जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम के पहले चरण में शुद्ध शब्द लेखन प्रतियोगिता में 60 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर यादव सहित कारपोरेट मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।