वानीकि परियोजना के माध्यम से निर्मित नवग्रह वाटिका का किया उद्घाटन

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवम मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने  रविवार को वनमण्डल मण्डी के लुनापानी देवीधार में जाइका वानीकि परियोजना के माध्यम से निर्मित नवग्रह वाटिका का उद्घाटन किया। गाँव पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा नागेश गुलेरिया का भव्य स्वागत किया गया !गौरतलब रहे कि जाइका वानिकि परियोजना हिमाचल प्रदेश के चयनित स्थानों पर वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन को मजबूत करने के अतिरिक्त सामुदायिक विकास कार्य के तहत गांव में विकास कार्य भी करा रही है इसमें पुराने जल स्रोतों का पुनरुद्धार ,गांव के स्थानीय देवी देवताओं के मंदिरों का जीर्णोद्धार,सामाजिक कार्यों में उपयोग होने वाले सामुदायिक भवन, सामुदायिक रास्ते इत्यादि कार्य शामिल हैं।

वन मंडल मंडी व जाइका परियोजना के अधिकारी,कर्मचारी , एसएमएस जितेन शर्मा, समाजसेवी अधिवक्ता विश्वबन्धु सहित अन्य  गणमान्य  मौजूद  रहे।

इन कार्यों को पंजीकृत पंजीकृत ग्राम वन विकास समिति के माध्यम से ग्रामीण समुदाय द्वारा कराया जाता है। परियोजना निदेशक  नागेश कुमार गुलेरिया ने नवग्रह वाटिका के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को परियोजना के माध्यम से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया जिससे कि ग्रामीण समुदाय की आजीविका में वृद्धि हो सके। इस मौके पर वन मंडल मंडी व जाइका परियोजना के अधिकारी,कर्मचारी , एसएमएस जितेन शर्मा, समाजसेवी अधिवक्ता विश्वबन्धु सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।